भूखा आदमी
एक बार फ़्रांस में बहुत बड़ा अकाल पड़ा
जनता भूख से परेशान थी
वहाँ के लोग अपने राजा और रानी के पास अपनी तकलीफ़ कहने के लिए उनके राजमहल पर गये
ये बात है 1789 की
उस समय फ़्रांस के राजा का नाम था King Louis XVI
और वहाँ की रानी का नाम था Marie Antoinette
भूख क्या होती है ये चीज़ रानी को पता ही नहीं थी
वह किसी बड़े राजा के ख़ानदान की लड़की थीं
और
फिर फ़्रांस के राजा की रानी बन गयीं
इसलिए भुखमरी और भूख क्या होती है उनको मालूम ही नहीं था
जनता ने गुहार लगाई कि हमारे पास खाने को ब्रेड नहीं है
तो
रानी ने कहा कि ब्रेड नहीं है तो केक खाओ
रानी को पता ही नहीं था कि जब ब्रेड ही नहीं मिल रही है तो केक कहाँ से मिलेगा
जनता ने जब ये सुना तो उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने राजमहल पर आक्रमण करके राजा और रानी को बंदी बना लिया और राजा और रानी को मौत के घाट उतार दिया गया
और फ़्रांस में क्रांति हो गई
भूख से बढ़ कर परेशानी कुछ भी नहीं है
और भूखा आदमी कुछ भी कर सकता है
Writter: A A CHOUDHARY
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें