MY LIFE #2

अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्लाह बरकातहू और कैसे हो भाई लोग आप? 

उम्मीद करता हूं कि आप सब खैरियत से होंगे। 

आज 17 जनवरी 2024 है। 

परसों के दिन मेरे छोटे भाई का सिटी स्कैन हो गया है और यम आर आई भी हो गया है। 

Alhumdulillah सब ठीक है। कोई चिंता वाली बात नहीं है। डॉक्टर बोल रहा था जब भी उसे मतलब तकलीफ होगी। तो ऑपरेशन करना पड़ेगा उसका! 

ऊपर वाले से दुआ करो कि कभी उसे तकलीफ ना हो। 

मेरे Abbu की भी थोड़ी तबीयत खराब रहती है। 

अब्बू को भी बड़ी बहन के पास भेजा हूं। अभी बहन के पास है। 

घर पर कोई नहीं है। 

बड़ी भाभी है घर पर सिर्फ अकेली। और उनके बच्चे! 

कहते हैं ना कि दूसरों का बुरा सोचोगे तो तुम्हारा भी भला नहीं होगा।

खुदा गवाह है मैंने आज तक कभी किसी के बारे में बुरा नहीं सोचा। 

अगर किसी का अच्छा नहीं किया तो बुरा भी नहीं किया? 

मेरी बड़ी भाभी को मेरे मां-बाप से जमती नहीं है। मेरा बड़ा भाई भी मतलब कुछ देता नहीं है। 

महीने 2 महीने में हजार ₹2000 खर्चे को दे दिया मां बाप का। बस हो गया। 

सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर रहती हैं। 

मां को देखना बाप को देखना छोटा भाई है। उसको देखना बीवी बच्चे सब को मुझे ही देखना पड़ता है। 

क्या करें 2 महीने से सैलरी नहीं मिले। 

कर्जा ले लेकर घर का काम चल रहा है। अब सैलरी जब मिलेगी फिर कर्जा दूंगा सबको। 

अल्लाह तबारक व ताला से दुआ करो मेरी सारी परेशानी दूर हो जाए। 

और मेरे अम्मी अब्बू को  तंदुरुस्त रखें। 

फिर कल मिलेंगे इंशा अल्लाह तब तक के लिए खुदा हाफिज दुआओं में याद रखना। 

#FAMILY #BROTHER #LOVE #STORY #MYFAMILY

WRITER!  ANWAR ALI

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

My life ! My story

Contect us

About us